breaking news

Kankurgachi Fire – काकुड़गाछी के लोहापट्टी में लगी भीषण आग

कोलकाता

Kankurgachi Fire – काकुड़गाछी के लोहापट्टी इलाके में आधी रात को भीषण आग लग गई। बुधवार रात करीब डेढ़ बजे वहां की पांच कारखानों में आग लग गई। दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर पहुँची।

Kankurgachi Fire

अग्निशमन विभाग के मुताबिक, कारखानों में प्लास्टिक और अन्य ज्वलनशील पदार्थ मौजूद होने के कारण आग तेजी से फैली।

स्थानीय निवासियों ने पहले आग देखी। देखते ही देखते आग आसपास की कारखानों तक फैल गई। संकरा इलाके होने के कारण आग पर काबू पाने में मशक्कत करनी पड़ी।

आग कैसे लगी इसका कारण पता नही चल पाया है। स्थानीयों के अनुसार शॉट सर्किट से आग लगी होगी। कुछ लोगों के अनुसार सिलेंडर फटने की भी आवाज सुनी गई।

उल्लेखनीय है इससे पहले उल्टोडांगा में एक प्लाइवुड गोदाम में आग लग गई थी। आग एक गोदाम से बगल के दूसरे प्लाईवुड गोदाम तक फैल गई थी।

Share from here