breaking news

Unified Pension Scheme को मोदी सरकार ने दी मंजूरी, जानें क्या है UPS

देश

Unified Pension Scheme – केंद्र की NDA सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि यूपीएस को मंजूरी दी गई है।

Unified Pension Scheme

यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) के बारे में अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इसमें पेंशन, फेमिली पेंशन, मिनिमम पेंशन और इन्फ्लेशन के साथ इंडेक्ससेशन और लम्पसम पेमेंट को रखा गया है।

यूपीएस के तहत 25 साल तक काम करने वालों को पूरी पेंशन मिलेगी। यह स्कीम सभी कर्मचारियों के लिए होगी। पेंशन की राशि – रिटायरमेंट से पहले के 12 महीनों की औसत बेसिक का 50% होगा।

उन्होंने बताया कि कर्मचारी की मौत के मामले में पेंशन का 60% फैमली को फैमली पेंशन के तौर पर मिलेगी। मिनिमम पेंशन को लेकर मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि कम से कम 10 साल की नौकरी वालों को 10 हजार प्रति माह पेंशन मिलेगी।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस योजना से केंद्र सरकार के लगभग 23 लाख कर्मचारियों को यूनिफाइड पेंशन स्कीम से लाभ होगा।

कर्मचारियों के पास NPS और UPS में से किसी एक को चुनने का विकल्प होगा। ये स्किम 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी।

कर्मचारियों के पास NPS और UPS में से किसी एक को चुनने का विकल्प होगा। यूनिफाइड पेंशन स्कीम के तहत महंगाई इंडेक्सेशन का लाभ मिलेगा।

Share from here