सनलाइट, कोलकाता। आरजीकर अस्पताल में हुई महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में निखिल बंग स्वदेशी समाज द्वारा गीता पाठ कर विशाल Sankalp March निकाला गया।
Geeta Path and Sankalp March
संयोजक प्रभात सिंह ने बताया कि इस गैर राजनीतिक कार्यक्रम में किसी प्रकार की दलीय नारेबाजी से परहेज किया गया। इसके अलावा दिवंगत या उसके परिवार की तस्वीर, नाम और पहचान गुप्त रखी गई थी।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग की तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद के घर के बाहर लोगों ने सामूहिक गीता पाठ कर दो मिनट का मौन रखा। इसके बाद शंखनाद के साथ संकल्प यात्रा शुरू हुई।
विशाल संकल्प यात्रा बाग बाजार स्थित शारदा माँ के आवास पहुंची जहां दीपक जलाकर मार्च का समापन हुआ।
इस दौरान जयंत पाल, शशांक शेखर दे, ब्रजेश झा, संजय मंडल, प्रज्ञा झुनझुनवाला, राजेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, सर्वेश कुमार राय, शैलेश बागड़ी आदि सक्रिय रहे।
