Mamata banerjee

TMCP Foundation Day 2024 – ममता बनर्जी ने छात्र परिषद स्थापना दिवस पर किया पोस्ट, लिखा – आरजीकर …

बंगाल

TMCP Foundation Day 2024 – तृणमूल सुप्रीमों ममता बनर्जी ने तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इसे आरजीकर की पीड़ित को समर्पित किया है।

TMCP Foundation Day 2024

उन्होंने पोस्ट में लिखा – आज मैं तृणमूल छात्र परिषद का स्थापना दिवस हमारी बहन को समर्पित करती हूं, जिसकी कुछ दिन पहले आरजी कर अस्पताल में दुखद मृत्यु पर हम दुखी है।

उन्होंने आगे लिखा – आरजीकर में जिस बहन के साथ दुष्कर्म की हत्या कर दी गई उसके परिवार के प्रति हमारी संवेदना है। शीघ्र न्याय की मांग के साथ ही भारत भर में सभी उन सभी महिलाओं के प्रति दुख ज्ञापन करती हूं जो इस तरह के अमानवीय कृत्यों का शिकार हुई हैं।

छात्रों, युवाओं की बड़ी सामाजिक भूमिका है। समाज और संस्कृति को जागृत रखकर नये दिन का स्वप्न देना और चारों ओर सबको नये दिन के उज्ज्वल संकल्पों से प्रेरित करना विद्यार्थी समाज का कार्य है।

TMCP Foundation Day 2024 – मेरी आज उन सभी से अपील है, इस प्रयास में प्रोत्साहित हों, प्रतिबद्ध रहें। मेरे प्रिय विद्यार्थियों, स्वस्थ रहें, स्वस्थ रहें, उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध रहें।

Share from here