Bengal Bandh – बन्द के दौरान बड़ाबाजार में सामान्य जनजीवन

कोलकाता

सनलाइट, कोलकाता। भाजपा द्वारा आज बुलाये गए Bengal Bandh के दौरान बड़ाबाजार में सुबह के समय आम जनजीवन सामान्य नजर आ रहा है।

Bengal Bandh

हालांकि सड़कों पर आम दिनों की तुलना में वाहनों की संख्या कुछ कम है लेकिन परिवहन सेवा पर फिलहाल कोई खास असर नही देखा गया।

जैसे जैसे समय बीत रहा है वैसे वैसे दुकान बाजार भी खुलने शुरू हो रहें हैं लेकिन बाकी दिनों की अपेक्षा में अबतक सड़कों पर लोग कम दिख रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि आरजीकर अस्पताल की घटना को लेकर छात्र समाज ने मंगलवार को नवान्न अभियान किया था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की दमनकारी कार्रवाई का आरोप लगाते हुए प्रदेश भाजपा ने आज 12 घण्टे का बन्द बुलाया है।

Share from here