Sandip Ghosh Arrested – संदीप घोष को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

कोलकाता

Sandip Ghosh Arrested – आरजीकर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया। संदीप घोष की गिरफ्तारी भ्रष्टाचार के मामले में की गई है।

Sandip Ghosh Arrested

जांच की कमान संभालने के बाद सीबीआई ने उन्हें पहली बार 15 अगस्त को तलब किया था। उस दिन संदीप उपस्थित नहीं हुए थे। हालांकि, अगले दिन उन्हें साल्टलेक से सीबीआई ने उठा लिया था।

इसके बाद उन्हें 24 अगस्त तक लगातार 9 दिनों तक सीजीओ में बुलाया गया। संदीप को दिन में 10 से 14 घंटे तक सीबीआई ऑफिस में रहना पड़ता था। 25 अगस्त की सुबह सीबीआई की टीम ने बेलियाघाटा स्थित संदीप के घर पर छापेमारी की

सीबीआई कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर महिला डॉक्टर से रेप और हत्या मामले की जांच सीबीआई कर रही है। इसके अलावा कोर्ट ने उस अस्पताल में वित्तीय अनियमितता के मामले की जांच भी सीबीआई को सौंप दी।

आखिरकार आज संदीप घोष को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया।

Share from here