Vasundhara Raje

Vasundhara Raje ने किसपर साधा निशाना, कहा – ‘पीतल की लौंग क्या मिल जाती है, खुद को सर्राफ समझ बैठते हैं’

राजस्थान

Vasundhara Raje ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में बिना किसी का नाम लिए एक बड़ा बयान दे दिया है। वसुंधरा राजे का ये बयान चर्चा का विषय बना हुआ है।

Vasundhara Raje

जयपुर के बिड़ला सभागार में मंगलवार को सिक्किम के नवनियुक्त राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर के अभिनन्दन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजे ने ये बयान दिया।

वसुंधरा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि लोगों को पीतल की लौंग क्या मिल जाती है, वह अपने आप को सर्राफ समझ बैठते हैं। वसुंधरा ने आगे ये भी कहा कि चाहत बेशक आसमां छूने की रखो, लेकिन पांव हमेशा जमीं पर रखो।

अब पूर्व सीएम के इस बयान को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। माथुर की तारीफ करते हुए राजे ने कहा कि ओम माथुर चाहे कितनी ही बुलंदियों पर पहुंचें, इनके पैर सदा जमीन पर रहें हैं। इसीलिए इनके चाहने वाले भी असंख्य हैं।

इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और राजेंद्र राठौड़ समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद थे।

Share from here