Arindam Sil Suspended – एक्ट्रेस ने डायरेक्टर अरिंदम शील पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। जिसके बाद अरिंदम शील को डायरेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ ईस्टर्न इंडिया ने सस्पेंड कर दिया है।
Arindam Sil Suspended
जांच पूरी होने तक निलंबन बरकरार रखने का निर्णय लिया गया है। एसोसिएशन ने कहा कि कई समय से ऐसे आरोप सामने आ रहे थे।
पर्याप्त प्रमाण मिलने पर उन्हें सस्पेंड करने का निर्णय लिया गया है। उधर अरिंदम शील ने भी फैसले पर प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा कि यह निर्णय मुझसे कोई स्पष्टीकरण मांगे बिना लिया गया। मैं गिल्ड की भूमिका, यौन उत्पीड़न के आरोपों पर निलंबन से आश्चर्यचकित हूं।