ED Raid – राशन भ्रष्टाचार मामले में ED फिर सक्रिय हुई है। केंद्रीय जांच एजेंसी की टीमें शुक्रवार को कोलकाता, हावड़ा समेत कई जगहों पर पहुँची।
ED Raid
ईडी की टीमें नदिया के कल्याणी, दक्षिण 24 परगना के जयनगर, पश्चिम मेदिनीपुर के बेल्दा और उत्तर 24 परगना के बारासात और देगंगा पहुंची।
ईडी की एक टीम शुक्रवार सुबह दक्षिण कोलकाता के चक्रबेरिया पहुँची। इसके अलावा ईडी की टीम सुबह-सुबह जयनगर पहुंची। केंद्रीय अधिकारियों ने वहां के बाहुदु बाजार इलाके में एक राशन डीलर के गोदाम पर छापा मारा।
गोदाम के अलावा डीलर के दफ्तर की भी तलाशी ली गई। घटनास्थल पर केंद्रीय बल तैनात किए गए। ईडी दक्षिण 24 परगना के बासंती भी गई। वहां सोनाखाली में केंद्रीय अधिकारियों ने एक चावल मिल पर छापा मारा।