Lebanon Walkie Talkie Blast – लेबनान पेजर हमले से ठीक से उबरा भी नहीं था कि एक बार फिर धमाकों ने कई जाने ले ली है।
Lebanon Walkie Talkie Blast
बुधवार को लेबनान में वॉकी-टॉकी में धमाका देखा गया। इन वॉकी टॉकी का इस्तेमाल मुख्य रूप से लेबनान के हिजबुल्लाह सदस्यों की ओर से किया जाता है, जो आम तौर पर उनके हाथों में रहता है।
वॉकी टॉकी हमला पेजर धमाके से भी बड़ा माना जा रहा है। क्योंकि इससे कई घरों और कारों को आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक 20 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 450 घायल हुए हैं।
नए विस्फोटों ने पूरे लेबनान में खौफ की एक नई लहर फैला दी है। हिजबुल्लाह ने हमले के लिए इजरायल पर आरोप लगाया है।