Nawada जिले में दबंगों ने एक दलित बस्ती को घेर कर आग लगा दी थी। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर गांव में हुई आगजनी की इस घटना में गांव के कई घर जल गए।
Nawada
पुलिस ने बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है। एक पक्ष यहां रहता है और दूसरा पक्ष इस जमीन पर अपना दावा करता आ रहा है लेकिन यह जमीन बिहार सरकार की है। फिलहाल मामले में आगामी जांच की जा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को करीब सौ की संख्या में दबंग अचानक बस्ती में घुसे और अचानक फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के कारण मौके पर दहशत का माहौल हो गया। इस दौरान ग्रामीण अपने को बचाने के लिए इधर-उधर छिप गए।
घटना की सूचना मिलने पर पहले स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद डीएम और एसपी भी मौके की नजाकत को देखते हुए मौके पर पहुंचे। घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दस लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
डीएम आशुतोष कुमार ने बताया कि कृष्णा नगर नदी पर यह गांव बसा हुआ है। हमने घटना का सर्वेक्षण किया है. करीब 30 घर जले हैं। आगे की जांच की जा रही है।