US Fed Cut -अमेरिका से यूएस फेड रेट को लेकर बडी खबर आई है, जिसका असर आज भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिल सकता है।
US Fed Cut
US Fed ने करीब चार साल के बाद ब्याज दरों में कटौती की है। इससे पहले मार्च 2020 में अमेरिका में पॉलिसी रेट कम किए गए थे। केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट या 0.50 फीसदी की बड़ी कटौती का ऐलान किया है।
यूएस के इस कदम का तत्काल असर अमेरिकी बाजारों में तेजी के रूप में दिखाई दिया है। इस खबर के बाद डाउ जोन्स 250 अंक और नैस्डैक 190 अंक चढ़ गया।
माना जा रहा है कि फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) के फैसले का असर भारत सहित दुनियाभर के शेयर बाजार में देखने को मिलेगा।
बुधवार को 82,948 अंक पर बंद हुए सेंसेक्स और 25,377 अंक पर बंद हुए निफ्टी में आज तेजी आने की उम्मीद है।कई जानकारों का मानना है कि इस कटौती का असर आने वाले समय में गोल्ड मार्केट दोनों में देखने को मिलेगा।