Minakshi Mukherjee CBI – सीबीआई ने मीनाक्षी मुखर्जी को किया तलब

कोलकाता

Minakshi Mukherjee CBI – आरजीकर मामले की जांच में वामपंथी युवा नेता मीनाक्षी मुखोपाध्याय को सीबीआई ने तलब किया है।

Minakshi Mukherjee CBI

डीवाईएफआई की राज्य सचिव मीनाक्षी का बयान अभी नहीं आया है। हालांकि, शुरुआती तौर पर पता चला है कि मीनाक्षी गुरुवार को 11 बजे सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआई दफ्तर जाएंगी।

बताया जा रहा है कि 14 अगस्त की रात की तोड़ फोड़ की घटना में उनका बयान रिकॉर्ड दर्ज करने के लिए मीनाक्षी मुखर्जी को बुलाया गया है।

मीनाक्षी रायगंज से कोलकाता आ रही हैं। वह गुरुवार की सुबह 10 बजे तक सियालदह स्टेशन पर पहुँचेगी। वहां से वह सीधे सीजीओ जाएंगे।

Share from here