West Bengal Flood Like Situation – पिछले दिनों हुई भारी बारिश व उसके बाद दामाेदर घाटी निगम (डीवीसी) के बांधों से पानी छोड़े जाने से दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बाढ़ के हालात पैदा हो गये हैं।
West Bengal Flood Like Situation
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में बाढ़ की स्थिति के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया और बाढ़ को मानव निर्मित बताते हुए डीवीसी से सभी सम्बंध तोड़ने की बात कही।
डीवीसी ने गुरुवार के एक बयान में कहा था कि मैथन और पंचेत से कुल 80,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा। ऐसी आशंका है कि और पानी छोड़े जाने से दक्षिण बंगाल के हावड़ा और हुगली जिलों में बाढ़ की स्थिति और खराब हो सकती है।
ऐसे में एक नये बयान में बताया गया कि छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा घटाकर 60 हजार क्यूसेक कर दी जायेगी। डीवीसी के मुताबिक आसनसोल, दुर्गापुर और झारखंड में जो बारिश हो रही थी वह अब रुक गई है।
इससे जलाशयों में पानी कम हो गया है। इससे निकलने वाले पानी की मात्रा कम हो जाएगी। वह पानी दामोदर नदी से होते हुए दुर्गापुर बैराज तक जाएगा।
हालांकि, हावड़ा, हुगली और पूर्वी बर्दवान के दामोदर-तटीय क्षेत्रों में बाढ़ की संभावना है। राज्य की बाढ़ की स्थिति पर नजर रहेगी।