Supreme Court

Supreme Court का Youtube चैनल हैक

देश

Supreme Court के यूट्यूब चैनल को हैक कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें यू.एस. स्थित कंपनी रिपल लैब्स की क्रिप्टोकरेंसी को बढ़ावा देने वाले वीडियो चलाए गए हैं।

Supreme Court

बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के वीडियोज को हैकर्स ने प्राइवेट कर दिया गया है। बार एंड बेंच के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट का प्रशासन फिलहाल यूट्यूब चैनल की हैकिंग की जांच कर रहा है।

हैक होने के बाद चैनल को बंद कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि हैक होने के बाद यूट्यूब चैनल को बंद किया गया है। इसे जल्द ही शुरू किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि कुछ साल पहले सुप्रीम कोर्ट ने संविधान पीठ के महत्त्वपूर्ण मामलों में अपनी कार्यवाही को लाइव स्ट्रीम करने का फैसला किया था। कोर्ट ने माना था कि लाइव स्ट्रीमिंग की कार्यवाही संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत न्याय तक पहुँचने के अधिकार का हिस्सा है।

कोर्ट सुनवाई को लाइव स्ट्रीम करने के लिए यूट्यूब का उपयोग कर रही है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में महिला डॉक्टर से बलात्कार और हत्या मामले की सुनवाई को यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम किया था।

Share from here