breaking news

Swasthya Bhawan के बाहर से मिटाए जा रहे जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन में लिखे गए नारे

कोलकाता

Swasthya Bhawan के बाहर जूनियर डाक्टरों का 11 दिवसीय धरना शुक्रवार को समाप्त हुआ है और आज से वे काम पर लौट रहें हैं। एक दिन बाद ही साल्टलेक की सड़कों और दीवारों से लिखे गए स्लोगन मिटाए जा रहे है।

Swasthya Bhawan

शनिवार सुबह से एक-एक कर दीवारों से नारे, विरोध की तस्वीरें हटाई जा रही हैं। दीवारों को पेंट किया जा रहा है। कुछ घरों की दीवारों पर भी तरह-तरह के चित्र बनाए गए। न्याय की मांग करते हुए नारे लिखे गए थे।

आज सुबह से इन सबको हटाया जा रहा है। फुटपाथों, घर के दरवाज़ों और खिड़कियों और यहाँ तक कि मैनहोल के ढक्कनों पर भी बनाई गई पेंटिग्स, नारे मिटाए जा रहे हैं।

इस पर एक जूनियर डॉक्टर ने कहा कि ऐसा करने से लोगों के मन मे जो न्याय की मांग है वो खत्म नही की जा सकती। उन्होंने कहा कि धरना खत्म किया गया है आन्दोलन जारी है और रहेगा।

Share from here