Avik Dey – बिरुपक्ष बिस्वास सीबीआई द्वारा तलब किए जाने के बाद शनिवार सुबह सीजीओ कॉम्प्लेक्स में पेश हुए। उनसे पूछताछ जारी है।
Avik Dey
इसी बीच केंद्रीय जांच एजेंसी ने अविक दे को भी तलब किया है। अविक भी शनिवार दोपहर को सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुँचे।
सूत्रों की माने तो जांचकर्ता विरुपाक्ष और अभिक से आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है। दोनों पर ही ‘थ्रेट कल्चर’ में शामिल होने का आरोप है।
उल्लेखनीय है कि आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों की एक मांग मेडिकल कॉलेजों में ‘थ्रेट कल्चर’ को रोकना भी था। संदीप घोष की गिरफ्तारी के बाद विरुपाक्ष और अविक का नाम चर्चा में था। उनके नाम पर कई आरोप लगाए गए।