Junior Doctors

Junior Doctors ने निकाला मशाल जुलूस

कोलकाता

Junior Doctors, आरजीकर की पीड़िता के लिए न्याय और राज्य के सभी अस्पतालों में सुरक्षा की मांग को लेकर फिर से सड़कों पर उतरे। नागरिक समाज भी उनके आह्वान में शामिल हुआ।

Junior doctors

रविवार शाम को हाथों में मशाल लेकर जूनियर डॉक्टरों ने आरजीकर अस्पताल से जुलूस निकाला और श्यामबाजार पहुंचे।

डॉक्टरों ने कहा, ”सागर दत्ता जैसी घटनाएं फिर से सुरक्षा पर सवाल खड़ी करती है। अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद हम पूर्ण हड़ताल पर जा सकते हैं।”

उधर सागर दत्त मेडिकल के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं। उन्होंने मशालें लेकर डनलप तक मार्च किया। एक जूनियर डॉक्टर ने कहा, सुरक्षा के बिना काम और लौटना मुश्किल है।

Share from here