Supreme Court

Ya Ya Ya मत कहिए, CJI चंद्रचूड़ ने भरे कोर्ट में वकील से कहा – ये कोई कॉफी शॉप नहीं

देश

Ya ya ya – मुख्य न्यायाधीश (CJI) ने सोमवार को एक मामले की सुनवाई के दौरान वकील को अदालती शिष्टाचार का पाठ पढ़ाया।

Ya Ya Ya

चीफ जस्टिस के सामने वकील अपनी याचिका के बारे में बता रहे थे, तभी डीवाई चंद्रचूड़ ने वकील से कहा कि बेंच के सवाल का जवाब देते वक्त ‘Ya, Ya, Ya’ न कहें, इसके बजाय ‘Yes, Yes, Yes’ कहें।

चीफ जस्टिस के बोलने के बाद वकील ने तुरंत माफी मांगी और अपनी दलीलें पेश करना जारी रखा। लेकिन, वह फिर से लड़खड़ा गए।

चीफ जस्टिस ने कहा, “यह कोई कॉफी शॉप नहीं है, मुझे इस ‘या, या, या’ से बहुत एलर्जी है। कोर्ट में इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती।

Share from here