सनलाइट, कोलकाता। Tulapatty Sarvajanik Durgotsav में इस वर्ष पूजा भ्रमण करने वालों को अमरनाथ गुफा में माँ की झांकी के दर्शन होंगे।
Tulapatty Sarvajanik Durgotsav
तुल्लापट्टी मोहल्ला कमिटी के संयोजक एवं वार्ड 42 के पार्षद महेश शर्मा ने बताया कि हर साल कुछ नयापन लाने की कवायद में आयोजन के 69 वें वर्ष में इस बार अमरनाथ गुफा बनाई जा रही है जो कोलकाता में सम्भवतः प्रथम बार होगी।
उन्होंने बताया कि इस थीम के तहत पूजा पण्डाल में आने वाले श्रद्धालुओं को माँ की भव्य झांकी के दर्शन होंगे। उन्होंने बताया कि कमिटी द्वारा हर वर्ष कुछ नया करने का प्रयास किया जाता है।
पार्षद महेश शर्मा ने बताया कि 9 दिवसीय दुर्गोत्सव का उद्घाटन 3 अक्टूबर को सांसद सुदीप बंदोपाध्याय, महेंद्र जालान, किशन गोस्वामी तथा सभापति बनवारीलाल सोती करेंगे। इस दौरान प्रतिदिन पुरे विधिविधान के साथ देवी की पूजा अर्चना की जाएगी।
