Supreme Court on Tirupati Prasad

Supreme Court on Tirupati Prasad – तिरुपति लड्डू विवाद को लेकर सुप्रीम ने बनाई SIT, शामिल होंगे CBI और FSSAI के अधिकारी

देश

Supreme Court on Tirupati Prasad – तिरुपति प्रसाद विवाद की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने नई पांच सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है।

Supreme Court on Tirupati Prasad

कोर्ट ने राज्य की एसआईटी को खत्म कर दिया है। अब इस मामले की जांच करने वाली नई एसआईटी में सीबीआई के दो अधिकारी होंगे।

इसके अलावा टीम में दो लोग राज्य पुलिस से और एक FSSSAI अधिकारी भी होंगे। सॉलिसिटर जनरल ने पुरानी एसआईटी पर भरोसा जताया था, लेकिन कोर्ट ने नई एसआईटी का गठन कर दिया।

सुनवाई के दौरान जस्टिस गवई ने कहा कि हम नहीं चाहते कि यह राजनीतिक नाटक बने, स्वतंत्र निकाय होगा तो आत्मविश्वास रहेगा।

Share from here