Junior Doctors Hunger Strike – 10 सूत्री मांगों को लेकर छह जूनियर डॉक्टर शनिवार की रात साढ़े आठ बजे से धर्मतल्ला में भूख हड़ताल पर बैठे थे। रविवार रात 8:30 बजे रोजे के 24 घंटे पूरे हो गए।
Junior Doctors Hunger Strike
रविवार शाम को आरजी कर के जूनियर डॉक्टर अनिकेत महतो भी कल से भूख हड़ताल पर बैठे 6 जनियर डॉक्टरों के साथ हड़ताल ओर बैठे।
कल से भूख हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टरों में कलकत्ता मेडिकल कॉलेज के अनुष्टुप मुखर्जी, स्निग्धा हाजरा, तनया पांजा, एसएसकेएम के अर्नब मुखर्जी, केपीसी मेडिकल कॉलेज की सायंतनी घोष हाजरा और एनआरएस मेडिकल कॉलेज के पुलस्त्य आचार्य हैं।