Uddhav Thackeray की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

महाराष्ट्र

Uddhav Thackeray – शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के प्रमुख उद्धव ठाकरे की सोमवार सुबह तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें सुबह 8 बजे रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Uddhav Thackeray

उद्धव ठाकरे के हार्ट में ब्लॉकेज की जांच के बाद शिवसेना प्रमुख की एंजियोग्राफी की गई है। उद्धव ठाकरे की इससे पहले साल 2012 में एंजियोप्लास्टि हुई थी।

2012 में एंजियोप्लास्टि होने के बाद एक बार फिर उन्हें हार्ट में दर्द की शिकायत हुई थी, इसीके चलते साल 2016 में उनकी लीलावती अस्पताल में एंजियोग्राफी हुई थी।

जानकारी के मुताबिक उद्धव ठाकरे फिलहाल अस्पताल में ही भर्ती हैं। यहां ठाकरे डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। दशहरा वाले दिन उद्धव ठाकरे ने शिवाजी पार्क में भाषण दिया था। इसके बाद से ही उनकी सेहत ठीक नहीं लग रही थी।

Share from here