Jammu Kashmir – अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद पहली बार हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस की बड़ी जीत के बाद आज उमर अब्दुल्ला सीएम पद की शपथ लेंगे।
Jammu Kashmir
शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं। अतिथियों को निमंत्रण भी भेजे जा चुके हैं।
इस सूची में कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, सांसद राहुल, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, सपा मुखिया अखिलेश यादव और आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल समेत अन्य नेता हैं।
उमर अब्दुल्ला कैबिनेट में संभावित मंत्रियों के नाम भी सामने आए हैं। माना जा रहा है कि सकीना इटू, सैफुल्लाह मीर, अब्दुल रहीम राथर, अली मोहम्मद सागर, सुरिंदर चौधरी, फारूक शाह, नजीर अहमद और अहमद मीर भी कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं।