Junior Doctors

RG Kar Protest – मांगे नही मानी गई तो मंगलवार से फिर हड़ताल पर जाएंगे डॉक्टर

कोलकाता

RG kar Protest – जूनियर डॉक्टरों ने सीनियर डॉक्टरों के साथ बैठक की, बैठक के बाद जूनियर डॉक्टरो ने राज्य सरकार को उनकी मांगें मानने के लिए समय सीमा तय की।

RG Kar Protest

जनियर डॉक्टरों ने कहा, “अगर सीएम सोमवार तक हमारी मांगें नहीं मानती हैं, तो हम मंगलवार से पूर्ण स्वास्थ्य हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर हो जाएंगे।”

जूनियर डॉक्टर 10 सूत्री मांगों को लेकर ‘आमरण अनशन’ पर हैं। अपनी मांग को लेकर उनका आंदोलन पिछले दो महीने से चल रहा है।

भूख हड़ताल पर बैठे छह जूनियर डॉक्टर पहले ही बीमार पड़ चुके हैं। पांच लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। एसे में आंदोलन की अगली दिशा क्या हो, इसे लेकर शुक्रवार को वरिष्ठ डॉक्टरों की बैठक हुई थी।

बैठक के बाद देबाशीष ने कहा, मांगे नही मानी गई तो सीनियर और जूनियर डॉक्टरों के सभी संगठन मंगलवार को सार्वजनिक और निजी अस्पतालों में पूर्ण हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होंगे।

देबाशीष ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, ‘अगर हड़ताल के दौरान एक भी मरीज को कोई परेशानी हुई तो राज्य सरकार और मुख्यमंत्री को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी।

Share from here