Junior Doctors – मुख्य सचिव ने शनिवार शाम को जूनियर डॉक्टरों से बैठक के तुरंत बाद ईमेल से सोमवार की बैठक की जानकारी दी।
मेल में जूनियर डॉक्टरों के लिए कुछ ‘शर्तें’ दी गई थी। जिसमे कहा गया कि बैठक सोमवार को शाम पांच बजे नवान्न बैठक कक्ष में होगी।
उस बैठक में जूनियर डॉक्टरों के 10 प्रतिनिधि होंगे लेकिन जिनके नाम पहले नवान्न को ईमेल किये जाएंगे। जूनियर डॉक्टरों को बैठक शुरू होने से आधे घंटे पहले नबान्न पहुंचना होगा। बैठक के लिए 45 मिनट का समय आवंटित किया गया है।
मुख्य सचिव ने अपने ईमेल में साफ कर दिया है कि बैठक में शामिल होने के लिए जूनियर डॉक्टरों को भूख हड़ताल खत्म करनी होगी।
इस शर्त का पालन कर जूनियर डॉक्टर नवान्न की बैठक में शामिल होंगे या नहीं, इसे लेकर संशय है। आज इसपर नजर रहेगी कि जूनियर डॉक्टर आगे क्या करते हैं।
