PM Modi’s attack against AAP, TMC governments – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली और बंगाल के बुजुर्गों से माफी मांगी।
PM Modi’s attack against AAP, TMC governments
पीएम ने ये माफी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना लागू नहीं करने को लेकर मांगी और इन राज्यों की सरकारों पर निशाना साधा।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि मैं दिल्ली और पश्चिम बंगाल के 70 साल से अधिक उम्र के हर बुजुर्ग से क्षमा मांगता हूं कि मैं आपकी सेवा नहीं कर पाऊंगा।
पीएम ने कहा कि मुझे पता तो चलेगा कि आपको कष्ट है, लेकिन मैं आपकी सहायता नहीं कर पाऊंगा क्योंकि अपने राजनीतिक स्वार्थ के कारण दिल्ली और पश्चिम बंगाल की सरकार ‘आयुष्मान भारत योजना’ से जुड़ नहीं रही हैं।
दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) में एक कार्यक्रम में पीएम ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में 70 साल और इससे अधिक आयु के नागरिकों को भी शामिल करने की योजना की शुरुआत की।
इसके बाद अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि दिल्ली और पश्चिम बंगाल के बुजुर्गों को इसके विस्तारित कार्यक्रम के तहत मुफ्त इलाज का लाभ नहीं मिल पाएगा।