Arjun Singh – सीआईडी ने नैहाटी विधानसभा उपचुनाव से एक दिन पहले 12 नवंबर को बीजेपी नेता अर्जुन सिंह को तलब किया है। 13 नवंबर को नैहाटी समेत छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे।
Arjun singh
पूर्व सांसद अर्जुन सिंह को चार साल पुराने वित्तीय भ्रष्टाचार मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। हालांकि, राज्य के विपक्षी नेता सुवेंदु अधिकारी ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया है।
वहीं सीआईडी के समन को लेकर पूर्व सांसद अर्जुन ने कहा, ‘उन्होंने डराने के लिए बुलाया है लेकिन में डरने वालों में से नहीं हूँ।”
उल्लेखनीय है कि अर्जुन सिंह 2010 से 2019 तक तृणमूल संचालित भाटपारा नगर पालिका के चेयरमैन थे। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले वह बीजेपी में शामिल हो गए थे।
इसके बाद सीआइडी की वित्तीय अपराध शाखा ने नगर पालिका के साढ़े चार करोड़ रुपये के टेंडर भ्रष्टाचार की जांच शुरू की। 2021 में इस मामले में अर्जुन को भी समन भेजा गया था।