सनलाइट, कोलकाता। Jorasanko Young Boys Club द्वारा छठ पर्व के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भाँती इस वर्ष भी जगन्नाथ घाट के निकट श्रद्धालुओं के लिए सेवा केम्प का आयोजन किया गया।
Jorasanko Young Boys Club
अध्यक्ष रोशन लाल हलवाई द्वारा आयोजित सेवा शिविर के उदघाटन समारोह में संस्था के उपचैयरमैन एवं समाजसेवी दिनेश पांडेय, वार्ड 22 की पार्षद मीनादेवी पुरोहित, वार्ड 23 के पार्षद विजय ओझा, भोला सोनकर,
राजेश अग्रवाल (लाला), पंकज सिंघानिया, श्याम जैसवाल, नारायण चटर्जी, महेश केडीया, पूर्णिमा चक्रबर्ती आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
आयोजन को सफल बनाने में अजय सिंह, अमन सिंह, प्रदीप गुप्ता, पंकज गुप्ता, आशीष गुप्ता, हर्ष पंसारी, प्रीति सेठिया, विक्की माली, विवेक लोहीया, आशीष माली गुप्ता अश्वनी सिंह, मनीष मोहता, ऋितिक सिंह, मुन्ना गुप्ता, रमेश गुप्ता एवं बबलू सोनकर ने अहम् भूमिका निभाई।