breaking news

Purba Medinipur – अश्लील डांस से इनकार करने पर कलाकारों को पीटा, 2 गिरफ्तार

बंगाल

Purba Medinipur – डांस कलाकारों को अश्लील नृत्य करने की कोशिश करने और कलाकारों द्वारा इनकार करने पर उन्हें पीटने का मामला सामने आया है।

Purba Medinipur

घटना पूर्व मिदनापुर के नन्दकुमार की है। इस घटना में पुलिस पहले ही 2 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोप है कि इलाके के सोनार बांग्ला क्लब के लोग डांसरों को अश्लील डांस करने के लिए परेशान कर रहे थे।

विरोध करने पर अभद्र व्यवहार किया गया फिर पुरुषों और महिला डांसरों पर भी कथित तौर पर हमला किया गया। घटना की खबर फैलते ही इलाके में हंगामा मच गया।

घटना की जानकारी मिलने पर कलाकारों के संगठन बीएसएफयू के अध्यक्ष प्रवीण पटनायक ने नंदकुमार पुलिस स्टेशन से संपर्क किया।

नंदकुमार पुलिस मौके पर पहुंची। डांसरों को घटनास्थल से बचाया गया और अस्पताल ले जाया गया। शिकायत दर्ज होते ही 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Share from here