breaking news

Salt lake – बस के धक्के से स्कूल छात्र की मौत, गुस्साई भीड़ ने बस में की तोड़फोड़

कोलकाता

Salt lake में 2 नंबर गेट के पास दो बसों के आगे निकलने की होड़ में बस का धक्का लगने एक स्कूल छात्र की मौत हो गई है।

Salt lake

स्कूल से लौटते समय बस के धक्के से स्कूल छात्र की मौत हुई। बताया जा रहा है कि छात्र क्लास 3 में पढ़ता था। घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने बस में तोड़फोड़ की और शव को लेकर पथ अवरोध किया।

छात्र अपनी माँ के साथ स्कूटी पर स्कूल से लौट रहा था। स्थानीयों ने बताया कि दो बसों की ओवरटेकिंग की कोशिश में स्कूटी को धक्का लगा।

स्थानीयों ने बताया कि बच्चे को लेकर अस्पताल ले जाया गया। वहां उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीयों ने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए।

Share from here