Shree Jain Vidyalaya Kolkata में बच्चों के लिए फ्री डेंटल चेकअप

कोलकाता

सनलाइट, कोलकाता। Shree Jain Vidyalaya Kolkata में प्राथमिक कक्षा के बच्चों के लिए फ्री डेंटल चेकअप का आयोजन पारससमल कांकरिया सभागार में जैन डेंटल कॉलेज काशीपुर द्वारा किया गया।

Shree Jain Vidyalaya Kolkata

यह कैम्प बच्चों के मौखिक स्वास्थ्य को समझना, प्रारंभिक स्तर पर किसी भी दंत समस्याओं का पता लगाना और बच्चों के दांतों की स्थिति, मसूड़ों की सेहत, और ओरल हाइजीन की आदतों की जांच के लिए आयोजित किया गया था।

चेकअप के दौरान, विद्यालय में विशेषज्ञ दंत चिकित्सकों की एक टीम ने बच्चों का विस्तृत निरीक्षण किया। बच्चों के दांतों की सफाई, घिसाई, और क्षय की स्थिति की जांच की गई।

रिपोर्ट में अधिकांश बच्चों में दांतों के पीछे सफाई की कमी पाई गई, जिसके कारण सड़न और कीड़े लगने की संभावना बढ़ रही थी।

कुछ छात्रों में मसूड़ों की सूजन, रक्तस्राव, या किसी प्रकार के संक्रमण के लक्षण भी देखे गए। चिकित्सकों ने बच्चों को सही तरीके से ब्रश करने, दिन में कम से कम दो बार मुँह धोने, और मिठाईयों के सेवन को नियंत्रित करने की सलाह दी।

इस दौरान सभी बच्चों को ओरल हाइजीन पर शिक्षा देने और भविष्य में उनके दांतों की सेहत को बनाए रखने के लिए परिवारों को भी जागरूक किया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान Shree Jain Vidyalaya Kolkata के अध्यक्ष विनोद कांकरिया और मंत्री मनोज बोथरा की मौजूदगी यह निर्धारित करती है कि उन्हें अपने विद्यालय के बच्चों के प्रति रुचि है ।

अध्यक्ष विनोद कांकरिया और मंत्री मनोज बोथरा ने अपने वक्तव्य के दौरान बच्चों के लिए भविष्य में ऐसे कार्यक्रम होते रहने की भावी संभावनाएं भी जताई।

विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार पांडेय ने बच्चों को स्वास्थ संबंधी जागरूकता से परिचित कराया साथ ही कार्यक्रम की सफलता में महती भूमिका निभाई।

Share from here