One Nation One Election vote

By Election – पश्चिम बंगाल की 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

बंगाल

By Election – आज राज्य की 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहें हैं। जिन 6 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, 2021 में उनमें से तृणमूल ने पांच सीटें जीतीं थी। केवल मदारीहाट पर भाजपा का कब्ज़ा था।

By Election

इन छह निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल करने वाले विधायक सांसद बन गए हैं। 2021 विधानसभा चुनाव में मदारीहाट में तृणमूल 29,600 वोटों से हार गई थी।

लेकिन लोकसभा में वो अंतर काफी कम हो गया और मदारीहाट से बीजेपी को 11 हजार वोटों से बढ़त मिली थी। तीन साल में ही वोटों में कमी दिखी।

तृणमूल जहाँ 6 की 6 सीटों पर जीत दर्ज करना चाहेगी तो वहीं भाजपा के लिए मदारिहट बचना चुनौती होगी। नतीजे 23 नवंबर आएंगे।

Share from here