Fire at Nimtala – निमतला के काठ गोला में भीषण आग, दमकल की 20 गाड़ियां पहुँची

कोलकाता

Fire at Nimtala – शुक्रवार देर रात कोलकाता के नीमतला घाट के पास एक लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लग गई, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।

Fire at Nimtala

प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि रात करीब डेढ़ बजे महर्षि देवेन्द्र रोड के पास लकड़ी के गोदाम में आग लग गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

करीब 6 घंटे तक भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। दमकलकर्मी अभी भी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।हालांकि इस हादसे में किसी की जन हानि की कोई खबर नही है। आसपास के कई घर क्षतिग्रस्त हो गए।

Fire at Nimtala – प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि करीब 15 परिवार प्रभावित हुए हैं। आग की खबर पाकर अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस घटनास्थल पर पहुंचे।

राज्य की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री और स्थानीय विधायक शशि पांजा भी मौके पर मौजूद हैं। उन्होंने पीड़ित परिवारो को दूसरी जगह ठहराने का भी आश्वासन दिया।

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी।कुछ स्थानीय लोगों का दावा है कि रात में आग लगने के बाद उन्होंने कई धमाकों की आवाज सुनी।

माना जा रहा है कि विस्फोट गैस सिलेंडर फटने के कारण हुआ। 20 इंजनों के प्रयास से आग को और अधिक फैलने से रोका गया।

Share from here