Howrah Accident – आधी रात को शिबपुर के फॉरशोर रोड़ में विधायक के नेम प्लेट वाली गाड़ी भीषण दुर्घटना का शिकार हुई है।
Howrah Accident
दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह भीषण हादसा शनिवार रात करीब एक बजे हुआ।
गाड़ी पर दक्षिण 24 परगना के मगराहाट पश्चिम से तृणमूल विधायक गयासुद्दीन मोल्ला की नेम प्लेट लगी हुई है। हालांकि विधायक ने कहा कि ये गाड़ी उनकी है ही नही।
हादसे के वक्त गाड़ी में पांच लोग थे। इनमें दो लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक घटना के वक्त कार तेज रफ्तार में थी।