breaking news

Convent Road में गिरा मकान का हिस्सा, 2 की मौत

कोलकाता

Convent Road में एक मकान का हिस्सा ढह गया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों के नाम साजिदुर रहमान और मुजीबुर रहमान हैं।

Convent Road

कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम मौके पर पहुंचे। बताया गया कि 23 कॉन्वेंट रोड पर एक कारखाना कई वर्षों से बंद है। जगह के केयर टेकर साजिदुर ने उस रात फैक्ट्री के अंदर एक तेज़ आवाज़ सुनी।

वह यह देखने के लिए दोनों अंदर गए कि क्या हुआ। उसी दौरान एक हिस्सा ढह गया। दोनों उसमें दब गये। उन्हें अस्पताल ले जाया गया वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हादसे की खबर पाकर मेयर फिरहाद हकीम एंटाली पहुंचे। उन्होंने कहा, यह इमारत कई सालों से बंद है। सोमवार सुबह से इमारत को गिराना शुरू कर दिया जाएगा।

Share from here