SSC Recruitment Case – पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के जमानत मामले आज यानी बुधवार को कोलकाता हाईकोर्ट फैसला सुनाएगा।
SSC Recruitment Case
कलकत्ता हाईकोर्ट में दुर्गा पूजा से पहले सुनवाई खत्म हो चुकी है। न्यायमूर्ति अरिजीत बनर्जी और न्यायमूर्ति अपूर्बा सिंह रॉय की खंडपीठ पार्थ चटर्जी सहित एसएससी भर्ती ‘भ्रष्टाचार’ मामले में गिरफ्तार सात अन्य लोगों की जमानत मामले में आज फैसला सुनाएगा।
जमानत के लिए पहले भी पार्थ कई बार हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुके हैं। पूर्व शिक्षा मंत्री की अर्जी को हाईकोर्ट की सिंगल और डिवीजन बेंच ने खारिज कर दिया था।
इससे पहले, पार्थ ने ईडी मामले में जमानत के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। ईडी ने उस जमानत का विरोध किया।
अप्रैल में सुनवाई के बाद जस्टिस तीर्थंकर घोष ने पार्थ की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। बाद में पार्थ सहित नौ लोगों ने सीबीआई मामले में जमानत के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।