Ind vs Aus – पर्थ टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम के 150 पर ऑल आउट होने के बाद भारतीय तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाया है।
Ind vs Aus
ऑस्ट्रेलिया की टीम का स्कोर 59 पर 7 है और फिलहाल वो मैच में पीछे हो गई है। कप्तान बुमराह ने कंगारू बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
बुमराह ने जहां 4 बल्लेबाजों को आउट किया, वहीं मोहम्मद सिराज ने दो और डेब्यू कर रहे हर्षित राणा ने एक विकेट लिए।
इससे पहले जॉश हेजलवुड (चार विकेट) सहित अन्य गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय पारी को 150 के स्कोर पर समेट दिया।
डेब्यूटेंट नीतीश कुमार रेड्डी ने ऋषभ पंत के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। दोनों बल्लेबाजों के बीच सातवें विकेट के लिये 48 रनों की साझेदारी हुई है।
भारत का दसवां विकेट नीतीश कुमार रेड्डी के रूप में गिरा उन्होंने टीम के लिए सर्वाधिक (41) रन बनाये। भारत की पूरी टीम 49.4 ओवर में 150 के स्कोर पर सिमट गई।