IPL Mega Auction – KL Rahul को दिल्ली कैपिटल ने ऑक्शन में 14 करोड़ में खरीदा। राहुल को लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने रिटेन नही किया था।
IPL Mega Auction – KL Rahul
केएल राहुल की बोली में चेन्नई सुपर किंग्स और केकेआर की भी एंट्री हुई थी। लग रहा था कि दोनों में से कोई भी केएल राहुल को खरीद सकती है लेकिन अंत मे दिल्ली ने राहुल को खरीदा।
पिछले साल मैदान में ही केएल राहुल और टीम के मालिक का वीडियो सामने आया था जिसमे दोनों के बीच हुई कहासुनी साफ देखी जा रही थी।
सामने आए वीडियो के बाद से ही अनुमान लगाया जा रहा था कि राहुल को लखनऊ रिटेन न करे और वही देखा भी गया।
