Jharkhand विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल करने के बाद सीएम और झामुमो प्रमुख हेमंत सोरेन ने नई सरकार के गठन की तैयारी शुरू कर दी है।
Jharkhand
झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार से आज हेमंत सोरेन मिलने पहुंचे। राज्यपाल से मुलाकात के बाद हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया।
सीएम हेमंत सोरेन ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा। इसके साथ ही नई सरकार बनाने के लिए इंडिया गठबंधन के विधायकों का समर्थन पत्र भी सौंपा।
राज्यपाल ने इस बीच, कार्यवाहक सीएम के रूप में कार्य करने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है पुराने फार्मूले पर ही मंत्रिमंडल का गठन होगा। पांच विधायकों पर एक को कैबिनेट में जगह मिलेगी।