Indian Premier League 2025 Mega Auction

IPL Mega Auction – भुवनेश्वर कुमार 10.75 करोड़ में हुए आरसीबी के, शार्दूल, अजिंक्या समेत कई बड़े नाम रहे अनसोल्ड, देखें किसे किसने खरीदा

खेल

IPL Mega Auction – मेगा ऑक्शन में दूसरे दिन का एक्शन शुरू हो गया है। दूसरे दिन में कई बड़े खिलाड़ी अनसोल्ड रहे हैं।

IPL Mega Auction

दिन की शुरुआत केन विलियमसन के नाम से हुई।न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन आए लेकिन किसी ने उन्हें नहीं खरीदा।

न्यूजीलैंड के ही ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स को भी कोई खरीदार नहीं मिला और वे भी विलियमसन की तरह अनसोल्ड रहे।

वेस्टइंडीज के टी20 कप्तान रोवमैन पावेल को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1.50 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर लिया।

बेंगलुरु के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ के बेस प्राइस पर खरीद लिया। RCB ने उनके लिए RTM का इस्तेमाल नहीं किया।

अनसोल्ड रहने वाले खिलाड़ियों में अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल पृथ्वी शॉ, शार्दुल ठाकुर, डेरेल मिचेल, शाई हॉप का भी नाम शामिल है।

IPL Mega Auction – इनके अलावा केएस भारत, एलेक्स केरी, डोनोवन फरारी भी अनसोल्ड रहे।

वाशिंगटन सुंदर को को गुजरात टाइटन्स ने 3 करोड़ 20 लाख में खरीदा। सैम करन को सीएसके ने 2.4 करोड़ में, मार्को जानसेन को पंजाब ने 7 करोड़ में खरीदा।

IPL Mega Auction – क्रुणाल पंड्या को आरसीबी ने 5.75 करोड़ में, नीतीश राणा को 4.2 करोड़ में राजस्थान ने, रियान रिकलटन को 1 करोड़ में मुम्बई ने खरीदा।

जॉस इंग्लिश को 2.6 करोड़ में पंजाब ने, तुषार देशपांडे को 6 करोड़ में राजस्थान ने, भुवनेश्वर कुमार को 10.75 करोड़ में आरसीबी ने और गेरेल्ड कोएट्जी को 2.4 करोड़ में गुजरात ने, मुकेश कुमार को दिल्ली ने 8 करोड़ में खरीदा।

दीपक चाहर को 9 करोड़ 25 लाख में मुम्बई इंडियन्स ने खरीदा। आकाश दीप को लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने 8 करोड़ में खरीदा। लॉकी फर्गुसन को पंजाब ने 2 करोड़ में खरीदा।

Share from here