Vaibhav Suryavanshi – IPL Mega Auction के दूसरे दिन 13 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया।
Vaibhav Suryavanshi
बिहार के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा।
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इस खिलाड़ी को खरीदने की जंग हुई। आखिर में सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये की बोली के साथ अपनी टीम में शामिल कर लिया।
बिहार के वैभव सूर्यवंशी इस बार ऑक्शन लिस्ट में शामिल होने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 को हुआ था।
वैभव सूर्यवंशी बिहार के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। वैभव ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू इस साल जनवरी में मुंबई के खिलाफ किया था।