breaking news

Humayun Kabir – विधायक हुमायु कबीर को तृणमूल ने किया शो कॉज

कोलकाता

Humayun Kabir को तृणमूल ने शो कॉज किया है। पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, ममता बनर्जी के आदेशों की अवहेलना करने और पार्टी के बारे में विवादित टिप्पणी करने के आरोप में विधायक को शोकॉज किया गया है।

Humayun Kabir

तृणमूल सूत्रों के अनुसार उनसे तीन दिन के अंदर जवाब देने को कहा गया है। बुधवार को हुमायूं विधान सभा आये तो उन्होंने कहा, मैंने सुना है कि शो कॉज किया गया है लेकिन मुझे कोई पत्र नहीं मिला है।

भरतपुर से विधायक हुमायु कबीर ने कहा कि मैं किसी से डरता नहीं हूँ जिसे जो बताना है कहना है समय आने से कहूंगा और बताऊंगा।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को कालीघाट में तृणमूल राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक हुई थी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बैठक में सीएम ने निर्देश दिया कि पार्टी नेता पार्टी के बारे में कुछ भी नहीं कह सकते। कहा गया कि पार्टी नेता अगर पार्टी के इस अनुशासन का पालन नहीं करेंगे तो कार्रवाई होगी।

Share from here