breaking news

Hooghly – सड़क के किनारे बैठ खेल रहे थे ताश, तभी हुआ हादसा, 2 की मौत

बंगाल

Hooghly के पांडुआ में बुधवार रात एक दुर्घटना में दो की मौत हो गई है। कुछ लोग सड़क के किनारे बैठे ताश खेल रहे थे तभी एक पिकअप वैन नियंत्रण खोकर उनके ऊपर पलट गयी।

Hooghly

कार चालक समेत चार घायलों को पांडुआ से चुंचुरा अस्पताल ले जाया गया। मृतक में दीपक सरकार (39) और हीरालाल रॉय (68) है जिनका घर नुनियाडांगा इलाके में है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार गुराप की ओर एक पिकअप वैन देशी शराब लेकर जा रही थी। नुनियाडांगा के पास उसने नियंत्रण खो दिया और एक बिजली के खंभे से टकरा गया।

छह ग्रामीण चाय की दुकान के पास ताश खेल रहे थे। अनियंत्रित पिकअप वैन ने उन्हें कुचल दिया। एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

Hooghly – घायलों को पांडुआ ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। वहीं एक और शख्स की मौत हो गई।

Share from here