Kolkata – 2 लोगों की बहस इतनी बढ़ गई कि बात बमबारी तक पहुँच गई। घटना है कोलकाता के बागमारी की जहां मंगलवार रात को बमबारी की गई।
Kolkata
स्थानीय क्लब के पास एक निर्माणाधीन मकान के नीचे 2 लोग बैठे हुए थे। आरोप है कि किसी पुरानी बात को लेकर दोनों में बहस होने लगी।
जिसके बाद लोग इकट्ठा हो गए। स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि 3 बम फेंके गए। आरोप है कि रॉड से भी हमला किया गया।
घटना में मानिकतला पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। इलाके में पुलिस तैनात है। लोगों में घटना के बाद डर का माहौल है।
