Bitcoin – दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है। डोनाल्ड ट्रम्प की अमेरिकी चुनाव जीत के बाद पहली बार बिटकॉइन $100000 के पार गया है।
Bitcoin
आज यानी 5 दिसंबर को Bitcoin ने 1 लाख डॉलर के लेवल को पार कर लिया है। आज बिटकॉइन की कीमत रिकॉर्ड उच्च स्तर 101,438.9 डॉलर पर पहुंच गई है।
बिटकॉइन की कीमत में दिख रही लगातार तेजी की एक बड़ी वजह अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का क्रिप्टोकरेंसी के प्रति सकारात्मक रुख भी है।
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प की सरकार बनने के बाद क्रिप्टोकरेंसी रेगुलेटरी के आसान होने की संभावना है जिससे ये उछाल दिख रही है।
बिटकॉइन के दाम में 50 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुकी है। बीते एक हफ्ते की बात करें तो बिटकॉइन ने निवेशकों को 8 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।