Sujay Krishna Bhadra Bail – सुजयकृष्ण भद्र उर्फ ’कालीघाट के काकू’ को भर्ती मामले में ईडी द्वारा दर्ज केस से जमानत मिल गई है।
Sujay Krishna Bhadra Bail
कलकत्ता हाई कोर्ट ने शुक्रवार को उन्हें जमानत दे दी।सीबीआई ने ‘कालीघाट के काकू’ की मांग करते हुए अदालत में अपील की थी। यह भी नही किया जा सकेगा।
नतीजतन, ईडी मामले से जमानत मिलने के बाद सुजयकृष्ण को जेल से रिहा किया जा सकता है। शुक्रवार को कलकत्ता हाई कोर्ट की जज शुभ्रा घोष ने ‘काकू’ को तीन शर्तों पर जमानत दे दी।
पहली शर्त है कि मामले से जुड़ी कोई भी जानकारी और सबूत नष्ट नहीं किया जाएगा। दूसरा, गवाहों को प्रभावित नहीं किया जा सकेगा, तीसरा ‘काकू’ कोर्ट की इजाजत के बिना पश्चिम बंगाल से बाहर नहीं जा सकते।
