Bangladesh में हिंदुओं पर हमलों के बीच 9 दिसंबर को ढाका जाएंगे विदेश सचिव

देश विदेश

Bangladesh में हिंदुओं पर बढ़ते हमलों के बीच विदेश सचिव विक्रम मिस्री अगले हफ्ते 9 दिसंबर को बांग्लादेश दौरे पर जाएंगे।

Bangladesh

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने प्रेस ब्रीफिंग के जरिए जानकारी देते हुए कहा कि अपने इस दौरे में मिस्री अपने बांग्लादेशी समकक्ष से मुलाकात करेंगे।

प्रवक्ता ने बताया कि विदेश सचिव के नेतृत्व में दोनों देशों के विदेश कार्यालयों में बातचीत होती है। बांग्लादेश के वर्तमान हालातों को देखते हुए यह बैठक महत्वपूर्ण होने वाली है।

विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश पर कहा, “हमने इस मुद्दे पर पहले भी बात की है। हम अपनी अपेक्षा को दोहराना चाहेंगे कि बांग्लादेश में चल रही कानूनी प्रक्रियाओं को निष्पक्ष, न्यायसंगत और पारदर्शी तरीके से एग्जीक्यूट किया जाए, जिससे संबंधित व्यक्तियों के कानूनी अधिकारों का पूरा सम्मान सुनिश्चित हो।”

Share from here