Kolkata Police ने हावड़ा के बौरिया थाना क्षेत्र में छापेमारी कर डकैत गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
Kolkata
ये लोग बाजार इलाके या किसी ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाते थे। इसके अलावा, पिछले कुछ महीनों से इनके खिलाफ कभी-कभी पुलिस या सीबीआई अधिकारी बनकर आभूषणों की उगाही के मामले सामने आए हैं।
बउबाजार, मुचीपारा, गरियाहाट, बड़ाबाजार थाना क्षेत्रों में ऐसे अपराध की शिकायतें दर्ज की गईं। शुरुआती जांच में पुलिस को लगा कि इसके पीछे कोई गिरोह है।
इसके आधार पर कोलकाता पुलिस के खुफिया विभाग ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज समेत कई जानकारियां जुटाई और जांच की।
तभी पुलिस को पता चला कि इस गैंग को ‘ईरानी गैंग’ के नाम से जाना जाता है। यह अंतरराज्यीय गिरोह कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के बीच अपराध को अंजाम देता है।
विशेष सूत्रों ने पुलिस को खबर दी कि हावड़ा के बौरिया थाना इलाके में एक मकान में कुछ लोग किराये पर रह रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की।
गिरफ्तार लोगों की पहचान नवाब अली (42), अली राजा उर्फ मिट्ठू (33), अमजद अली (40), फिरोज अली (42), अली बागवान (19) और इकबाल बरकत अली (38) के रूप में हुई है।
गिरफ्तार सभी लोग कर्नाटक और महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। गिरफ्तार लोगों को कोर्ट ने 18 तारीख तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया।