breaking news

Mumbai Kurla Accident – मुम्बई के कुर्ला में भीषण बस हादसा, अब तक 7 की मौत, 49 घायल

महाराष्ट्र

Mumbai Kurla Accident – मुंबई के कुर्ला इलाके में बेस्ट की एक बस ने दर्जनों लोगों को कुचल दिया, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए है।

Mumbai Kurla Accident

पुलिस जांच में सामने आया है कि ड्राइवर को बस चलाने का अनुभव नहीं था। वह पहली बार बस चला रहा था।इससे पहले वो हल्के वाहन यानि कार-वैन चलाया करता था।

जांच में यह भी सामने आया है कि ड्राइवर को बेस्ट (बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन) ने कॉन्ट्रैक्ट पर रखा था।

सोमवार रात को 9:50 बजे एल वार्ड के सामने अंजुम-ए-इस्लाम स्कूल के पास एसजी बारवे रोड पर यह हादसा हुआ। यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर भीड़भाड़ वाले इलाके में जा घुसी।

तेज रफ्तार बस ने इस दौरान कई लोगों को रौंद दिया। आखिर में बस एक बिल्डिंग के आरसीसी कॉलम से टकराने के बाद रुक गई। लेकिन बिल्डिंग की बाउंड्री वॉल ढह गई।

इस भीषण हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि 49 घायल बताए जा रहे हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Share from here